सुपौल, मई 30 -- पिछले साल बारिश के मौसम में भेंगाधार पर बना पुल हो गया था ध्वस्त एक दर्जन गांव के लोग ध्वस्त पुल से करते हैं आवागमन बरसात के मौसम में आवागमन की समस्या हो सकती है गंभीर वीरपुर। बलभद्रपुर पंचायत में भेंगाधार धार में बना पुल पिछले साल बारिश के मौसम में ध्वस्त हो गया था। एक साल बीतने के बाद भी अब तक ध्वस्त पुल की मरम्मत नहीं कराई गई है। इसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि बलभद्रपुर दुर्गा मंदिर चौक से अररिया सीमा तक जाने वाली सड़क में भेंगा धार पर बना पुल पिछले साल बारिश में ध्वस्त हो गया था। पुल के नहीं बनने से बरसात के दिनों में एक दर्जन गांव के लोगों की आवाजही बाधित हो सकती है। यह पुल काफी जर्जर स्थिति में था और पिछले साल बरसात को सह नहीं सका। इस मार्ग में बैरिया कमाल, लालपुर गोठ, बैरिया एराजी सहित एक दर...