चंदौली, अगस्त 30 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली से सैदपुर तक हाइवे सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किया जा रहा है। आरोप है कि भू स्वामियों को मुआवजा वितरण किये बगैर और मंदिर का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। इस दौरान शुक्रवार को सकलडीहा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से व्यापारियों, भवन स्वामियों और ग्रामीणों ने शिकायत की। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और उच्चाधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराये जाने के साथ जिनका मुआवजा नहीं मिला है, उनके मुआवजे देने का निर्देश दिया। सकलडीहा में हाईवे निर्माण के दौरान कई जगह मंदिर निर्माण आधा अधूरा पड़ा हुआ है। इसके साथ ही कस्बा में भू स्वामियों को बगैर मुआवजा वितरण किये तोड़फोड़ किये जाने को लेकर व्यापारियों ने शिकायत किया। मंत्री ने विभागीय अधिकारी और कार्यदायी संस्था की मनमानी क...