बक्सर, अगस्त 19 -- चौगाईं, एक संवददाता। प्रखंड क्षेत्र के चौगाईं गांव में भू-स्वामियों के बीच मंगलवार को जमाबंदी पंजी का वितरण अंचल निरीक्षक राजू रंजन प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। कर्मी डोर टू डोर पहुंचकर जमाबंदी पंजी का वितरण कर रहे थे। चौगाईं में लगभग 80 भू-स्वामियों के बीच पंजी का वितरण किया गया। वहीं, गांव के विट्ठल बाबा स्थान पर शिविर आयोजित कर कार्य अंचल निरीक्षक राजू रंजन प्रसाद ने लोगों को विस्तार से जानकारी दी। रैयतों को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह कार्य लगातार जारी रहेगा। सभी कर्मचारी, विकास मित्र एवं वार्ड पार्षद घर-घर पहुंचकर पर्चा वितरण करेंगे। कहा कि जमाबंदी संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि होने पर शिविर में आकर निराकरण कर सकते हैं। मौके पर राकेश, पवन सिंह, चंदन यादव, रिंकू सिंह, विमलेश सिंह, कमलेश प्रसाद सहित वार्ड सदस्य...