सासाराम, अप्रैल 25 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। अंचल क्षेत्र मे भू सर्वे की प्रक्रिया प्रारंभ है। इसके लिए स्वघोषणा पत्र जमा किया जा रहा है। अंचल मे पुराना जमाबंदी 32422 है। तथा नया जमाबंदी 35772 है। अबतक 45000 रैयत स्वघोषणा पत्र जमा कर चुके है। 126 प्रतिशत अधिक स्वघोषणा पत्र रैयतो ने जमा की है। बावजूद कोई भी रैयत छूटे नही इसके लिए वार्ड स्तर पर शुक्रवार से शिविर प्रारंभ किया गया है। शिविर अलग-अलग वार्ड मे पंद्रह मई तक आयोजित होगा। जिसमे अमीन व सर्वे कर्मी रहेंगे। शिविर मे जमीन संबंधी सर्वे की जानकारी दी जा रही है। कौन-कौन से दस्तावेज जमा करना है तथा कैसे भरना है इसकी भी जानकारी दी जा रही है। कानूनगो संजीव कुमार ने बताया कि अभी स्वघोषणा पत्र जमा किया जा रहा है। विभाग के निर्देश के अनुसार आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...