जहानाबाद, फरवरी 10 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भूमि सर्वेक्षण को लेकर स्व घोषणा में आम लोगों की समस्या के समाधान को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नई गाइडलाइन जारी किया है। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने स्वघोषणा जमा करने में आम लोगों को हो रही परेशानी की वजह से नई एडवाइजरी जारी की है। रैयतों को कहा गया है वो अपनी जमीन का ब्यौरा यानी स्वघोषणा अंचल स्थित शिविर कार्यालय में जाकर जमा करें। सर्वर में हो रहे बदलावों की वजह से फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से स्वघोषणा की अपलोडिंग बंद है। 22 फरवरी तक सर्वर को लेकर काम किए जाने की संभावना है। उसके बाद पहले की तरह ऑनलाइन अपलोडिंग होगी। सर्वे निदेशालय राज्य के सभी नौ प्रमंडलों के लिए अलग-अलग सर्वर बना रहा है। कुछ प्रमंडलों का सर्वर अलग किया जा चुका है। जल्द ही अन्य प्रमंडलों का अलग सर्वर काम क...