सासाराम, सितम्बर 8 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम उदिता सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट की डीआरडीए सभा भवन में भू-समाधान पोर्टल के तहत भूमि विवाद की समीक्षा की। बताया कि पिछले बैठक की तुलना में इस बार अपेक्षित प्रगति नहीं होने तथा नौ अगस्त से छह सितंबर तक भू- समाधान पोर्टल पर थानाध्यक्ष अमझोर,आयर कोठा, चुटिया, डालमियानगर, दरिहट, डेहरी मुफस्सिल, इंद्रपुरी, यदुनाथपुर, बड्डी, बड़हरी, चेनारी, दरिगांव, धौड़ांड़, करवंदिया, कोचस, सासाराम ग्रामीण, सासाराम नगर थाना द्वारा एक भी आवेदन की इंट्री नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...