सासाराम, जुलाई 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभा भवन में डीएम उदिता सिंह ने भू-समाधान पोर्टल के तहत भूमि विवादों की समीक्षा की। समीक्षोपरांत पाया कि पिछले बैठक की तुलना में इस बार भी अपेक्षित प्रगति नहीं की गई है। बताया 14 जून से 12 जुलाई तक भू- समाधान पोर्टल पर थानाध्यक्ष कच्छवां, राजपुर, संझौली, यदुनाथपुर, आयरकोठा, बघैला,धर्मपुरा,अगरेर, करवंदिया व धौड़ांड़ द्वारा एक भी आवेदन की इंट्री नहीं की गई है। जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कार्रवाई का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...