जहानाबाद, जनवरी 29 -- अरवल, निज संवाददाता। अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता सइदा खातून की अध्यक्षता में भू समाधान की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर समाहर्ता के द्वारा भू समाधान से संबंधित आवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि भू समाधान के आवेदन जिले के कई थाना में लंबित है जिस पर अपर समाहर्ता में संबंधित थानाध्यक्ष को अति शीघ्र भू समाधान से संबंधित मामले निष्पादन करने का निर्देश दिए। बैठक के बाद अपर समाहर्ता ने बताया कि भू समाधान के पोर्टल पर आंशिक आवेदन को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जितने भी आवेदन प्रक्रिया दिन है उसे अति शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 85 आवेदन प्रक्रियाधीन है जिसमें अरवल थाना में 23 ,करपी थाना में 10, कुर्था थाना में 16 एवं वंसी थाना में 15 सहित...