औरंगाबाद, जून 25 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान और उनके परिवार के लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है। गांव के सन्नी कुमार ने बताया कि वह अपने पैतृक खेत में काम कर रहे थे तभी मुखिया और सात अन्य लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। सनी के साथ उनकी माता-पिता को भी घायल कर दिया गया। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा में कराया गया। उसने थाने में आवेदन देकर मुखिया सहित आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और पिस्तौल की बट से मारपीट का आरोप लगाया गया। उसने बताया कि मुखिया उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं और पहले भी उनके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं। उन्होंने थाने और अंचल में पहले भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्र...