देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना अंतर्गत सरकंडा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर एक परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से टांगी और लोहे के रॉड से हमले तक पहुंच गई, जिसमें दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा गांव में जमीन की हिस्सेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को विवाद मारपीट में बदल गया। घायलों में एक पक्ष से बहादुर पंडित, गणेश पंडित, ब्रह्मदेव पंडित, चंद्री देवी और लता देवी शामिल हैं, वहीं दूसरे पक्ष से रोहित पंडित और चांदनी कुमारी घायल हुई हैं। घायल रोहित पंडित ने बताया कि उसके माता-पिता ब्...