देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि। जमीन विवाद को लेकर नवीन कुमार कोहली नामक दुकानदार को पांच लोगों ने मिलकर सरेआम बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख भर्ती कर लिया है। मामले की जानकारी होते ही नगर पुलिस घटनास्थल पहुंची व जानकारी ली। घटनास्थल के पास अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में घायल ने बताया कि आजाद चौक शीतला मंदिर के सामने नवीन स्पोर्ट्स नामक उनकी दुकान है। दुकान के बगल में कुछ जमीन खाली है जो विवादित है। एसडीओ कोर्ट में मामला विचाराधीन है। उसी जमीन पर बगल के लोगों ने अचानक काम लगा दिया। लोहे का गेट जाम करने लगा। विरोध करने पर दबंगई का परिचय देते हुए जान मारने की धमकी दी। उसके बा...