पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों के त्वरित निष्पादन के दृष्टिगत समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को महानंदा सभागार में की गई। जिलाधिकारी द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के विभिन्न कार्यों से संबंधित विपत्र भुगतान, उच्च न्यायालय से संबंधित मामले, भू-अधिग्रहण, पंचायत सरकार भवनों के क्रियाशीलता की अद्यतन स्थिति, आपदा से संबंधित मामले, परिमार्जन, दाखिल खारिज के क्रियान्वयन की प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा की गयी। इस बैठक में वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्यों का निष्पाद...