भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें भूमि विवाद, मद्यनिषेध, खनन और जन शिकायतों से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने जिले के सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) और अंचलाधिकारियों (सीओ) को निर्देश दिया कि भूमि संबंधित विवादों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। साथ ही मद्यनिषेध से जुड़े लंबित वादों को अगले दो सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से निपटाने की समय-सीमा तय की गई। इस दौरान जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने अब तक की गई राजस्व वसूली की जानकारी साझा की। डीएम ने जन शिकायतों और अभियोजन के मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि आम जनता की समस्याओं को लंबित न रख...