बेगुसराय, फरवरी 2 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। राजस्व वसूली महाभियान के तहत प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में शिविर लगाकर भू- लगान की वसूली की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पंचायतवार शिविर लगाने की तिथि मुकर्रर की है। जिलाधिकारी द्वारा सीओ को जारी पत्र के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत में 4 फरवरी 2025 को, चिरंजीवीपुर में 5 फरवरी को, फतेहा में 6 फरवरी को, कादराबाद व गोविंदपुर- तीन पंचायतों में 7 फरवरी को तथा गोधना व चमथा- एक पंचायतों में 8 फरवरी को भू लगान वसूली के लिए शिविर की तिथि निर्धारित की गई है। चमथा-2 पंचायत में 10 फरवरी को, चमथा- तीन पंचायत में 11 फरवरी को, बिशनपुर में 13 फरवरी को, दादुपुर में 15 फरवरी को, रानी- एक में 17 फरवरी को, रानी- दो में 18 फरवरी को, रानी- तीन में 19 फरवरी को, भीखमचक में 20 फरवरी को, अरबा ...