बक्सर, मार्च 3 -- बक्सर। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एडीएम कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व लगान वसूली की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक मात्र 34.14 प्रतिशत ही जिले में लगान वसूली की गई है। जो काफी कम है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार भू-लगान भुगतान की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है। रैयतों को स्वयं भू-लगान के पोर्टल पर लगान का भुगतान 31 मार्च 2025 से पहले करना है। भू-लगान का भुगतान समय से करना सभी रैयतों का दायित्व है। भू-लगान जमा नहीं करने पर लोक मांग वसूली अधिनियम के तहत नीलाम पत्र वाद दायर किया जा सकता है। जिसके अन्तर्गत रैयतों की भूमि को नीलाम भी किया जा सकता है। बैठक में सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि जिन रैयतों द्वारा भू-लगान 31 मार्च तक जमा नहीं किया जाता है। उन पर समय सी...