श्रावस्ती, मई 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। राजस्व वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में श्रावस्ती को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इस पर डीएम ने अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी को मनोयोग से कार्य करते हुए ऐसे ही रैंकिंग बनाए रखने को कहा है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि राजस्व वादों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। जिसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल पर अप्रैल माह की रिपोर्ट समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को विभिन्न धारावार टॉप-10 जिलों की प्रदेश स्तरीय रैंक जारी की। इसमें श्रावस्ती को कई धाराओं के निस्तारण में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय जारी रैंक के अनुसार धारा-116 निजी भूमियों के आपसी बंटवारे के वाद में...