धनबाद, अगस्त 12 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड के मधुबन एवं मोहनपुर मौजा से जुड़े जमीन का अधिग्रहण का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। उक्त जमीन को बीसीसीएल को लीज पर नहीं देने के निर्णय पर अटल दिख रहे स्थानीय रैयत ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए राजनैतिक दलों से मिलकर अपनी मांगों को रखने का काम कर रहे हैं। सोमवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, मथुरा महतो, जयराम महतो व जलेश्वर महतो से अलग अलग मिलकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने इस मामले में झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत भू राजस्व मंत्री एवं कोयला मंत्री को आवेदन भेजकर अपनी जमीन के लीज की प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि उपरोक्त मौजा के अन्तर्गत रैयतों के साथ जुड़े गैरआबाद भूमि पर हम ग्रामवासी सदियो...