नई दिल्ली, मई 20 -- - बैंक ऑफ बदौड़ा ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में माना कि भारत में उपभोग मांग पर मिश्रित संकेत - कर्ज लेने की दर में इजाफा लेकिन निवेश और बचत की दर में आई गिरावट नई दिल्ली। विशेष संवाददाता अमेरिका द्वारा कई देशों के साथ व्यापारिक समझौते की शुरूआत किए जाने बाद वैश्विक व्यापार के लिहाज से स्थिति अनुकूल हो रही है। भारत के नजरिए से भी अब काफी संभावनाएं दिखाई देती है। हाल ही में बैंक ऑफ बदौड़ा द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अब वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के लिए अच्छे संकेत हैं लेकिन दुनिया भर के केंद्रीय बैंक टैरिफ से प्रेरित अनिश्चितता के बीच बढ़ती मुद्रास्फीति की गतिशीलता से जूझ रहे हैं। ऐसे में भारत को भी भू-राजनीतिक तनाव पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है। बैंक ने माना है कि भारत में उपभोग मांग पर मिश्रित संकेत हैं। इलेक्ट...