मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि भू-माफिया से भयमुक्त करने के लिए सरकार तंत्र विकसित कर रही है। मार्च माह तक इसका प्रभाव दिखाई देने लगेगा। राजस्व महाभियान चलाकर जमाबंदी का अद्यतीकरण किया गया। इससे बड़ी संख्या में लोगों को खोई जमीन का पता चला। वह 77वें गणतंत्र दिवस पर सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार भूमि बैंक का निर्माण कर रही है। इससे उद्योगों का विकास व रोजगार में वृद्धि होगी। अब भूमि संबंधित दस्तावेज की सत्पापित प्रति ऑनलाइन उपलब्ध है। इससे भूमि मालिकों को सीओ या अन्य कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की उ...