गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया के प्रति कोई नरमी न बरतें। उन्हें चिह्नित कर जेल भेजें। इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर विभिन्न जिलों से आए करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। सभी को आश्वस्त किया कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए सरकार संकल्पित है। प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्द...