मैनपुरी, मई 22 -- एलाऊ थाना क्षेत्र में जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के विरोध में एक दिन पूर्व तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन करने के बाद किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया गुरुवार को भोगांव तहसील पहुंचे। तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन के दौरान एसडीएम और सीओ ने नापजोख का भरोसा दिया था। लेकिन कोई अधिकारी नापजोख के लिए नहीं पहुंचा तो विधायक खुद तहसील पहुंच गए। लेकिन एसडीएम से उनकी बात नहीं हो पायी। विधायक ने आरोप लगाया कि मैनपुरी के अधिकारी, भूमाफिया के सामने नतमस्तक हैं। यदि वे इतना ही डर रहे हैं तो वे मैनपुरी से अपना ट्रांसफर करा लें। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे शुक्रवार को फिर तिकोनिया पार्क में तब तक धरना देंगे जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा। विधायक का कहना है कि तिकोनिया पार्क में उन्होंने सपा नेताओं और पीड़ित लोगों के साथ धरना दिया तो उस सम...