समस्तीपुर, अगस्त 18 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक जमीन पर हथियारबंद भू माफियाओं द्वारा पहुंचकर ताला तोड़ने व उसपर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि एक विवाह भवन के पास करीब दो कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को करीब 30 से 35 लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे और ताला को तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और सभी बदमाशों को खदेड़ दिया। इस दौरान हथियारबंद एक दर्जन से अधिक बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर एक प्लाट पर ताला तोड़ने की घटना हुई थी। सूचना प...