प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता करेलाबाग में भूमाफिया ने दो करोड़ से अधिक की सीलिंग की जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया। जांच में सच पाने के बाद तहसीलदार सदर के नेतृत्व में टीम पहुंची और अवैध अतिक्रमण हटाया गया। भू-माफिया के खिलाफ करेली थाने में मामला दर्ज किया। करेलाबाग इलाके में लगभग दो बीघा जमीन अर्बन सीलिंग की है। पिछले कुछ महीनों से भूमाफिया ने जमीन पर कब्जा किया और प्लाटिंग शुरू कर दी। इसकी शिकायत पिछले दिनों जिलाधिकारी कार्यालय में कराई गई। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी अफसरों को निर्देश दिया वो सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को तत्काल मुक्त कराएं और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें। बुधवार दोपहर को तहसीलदार सदर अनिल पाठक के नेतृत्व में टीम पहुंची और जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया...