उरई, जून 26 -- उरई। डकोर गांव निवासी रमेशचंद्र ने डीएम एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि सरकारी नजूल की जमीन पर तालाब बना हुई है जिस पर गांव के ही कुछ लोग नजूल की जमीन में मिट्टी भरवाकर टीन शेड लगाकर कब्जा कर रहे है। मंगलवार को जब उसने अवैध निर्माण करने पर विरोध जताया तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और उसने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की रमेशचंद्र ने अधिकारियों से मांग की है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाकर अवैध निर्माण रुकवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...