मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- सोमवार को परिवार के साथ तहसील पहुंचे नेत्रहीन व्यक्ति ने अपने भाई ओर भू-माफियाओं पर पांच बीघा जमीन को धोखाधडी से हडपने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारी ने धरना देने वाले पीडितों को मामले की जांच पडताल करा कर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव बडसू निवासी नेत्रहीन कंवर पाल ने बताया कि उसके भाई ने भू-माफियाओं से मिलीभगत कर धोखाधडी से उसकी पांच बीघा जमीन को हडप लिया है। बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है। कुछ समय पहले बच्चों की शादी के लिए अपने भाई से मदद मांगी। भाई ने उन्हे सिकन्दरपुर निवासी एक युवक से ब्याज पर रकम दिलाने को कहा। जिसमे कहा गया कि उसकी रकम के बदले जमीन की वसीयत करने का प्रस्ताव रखा गया।10 अप्रैल 2024 को तहसील ले ...