कुशीनगर, मई 24 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि अगर कोई भू माफिया पाया जाता है तो तहसील समिति व जिला समिति द्वारा आख्या प्रस्तुत करते हुये कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में अगर कोई एंटी भू माफिया चिह्नित है तो वादों में प्रभावी पैरवी करें। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सभी एसडीएम को तहसीलवार सूचीबद्ध करते हुये भूमि कब्जा करने में शामिल गिरोह का भी समुचित आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि विभाग की कौन सी जमीन अतिक्रमित है इसकी भी सूचना उपलब्ध कराये तथा ग्रामीण स्तर पर भूमि प्रबंधक समिति के अंतर्गत निहित जमीन को भी कब्जामुक्त कराये। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किये कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष व कृषक दुर्घटना बीमा योजनाओं के लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण...