गंगापार, अप्रैल 30 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आश्वासन देने के बाद भी फुटपाथी दुकानदारों ने मंगलवार को वेंडिंग जोन में दुकान नहीं लगाया ।इस वजह से मंगलवार को भी कस्बे में जाम की स्थिति देखने को मिली ।वेंडिंग जोन में दुकान न लगाने के पीछे जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है ।वह यह है कि वेंडिंग जोन की कीमती जमीन पर कुछ भूमाफिया नजर गड़ाए बैठे हैं ।और परदे के पीछे रहकर दुकानदारों को भयभीत व भड़काने का काम कर रहे हैं। वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित की गई जमीन दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क जेठवारा प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित है। यह जमीन एक तरफ लखनऊ हाईवे को छूती है तो दूसरी तरफ कस्बे से गुजरकर प्रतापगढ़ जाने वाली प्रमुख सड़क है। सूत्र बताते हैं कि इस भूमि पर भू-माफियाओं की नजर काफी पहले से गड़ी हुई है। इस वजह से सरकारी जमीन पर वेंडिंग जोन बसाए ज...