लातेहार, नवम्बर 3 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में भू माफियाओ के द्वारा किए गए सरकारी भूमि को कब्जा से मुक्त कराने को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि मुखर हो गए है। इसे लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों की एक बैठक सामुदायिक भवन, मनिका मे रविवार को समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे समाजसेवी बलि यादव ने कहा की चंद लोग पदाधिकारियों की मिलीभगत से प्रखंड कार्यालय परिसर सहित सिंजो मे कई एकड़ सरकारी भूमि को गलत तरीके से बंदोबस्त करा लिया गया है। जो लोग यहां के मूल रैयत तक नहीं है, उन्होंने भी भूमि बंदोबस्त कर लिया है। इसे मुक्त कराने को लेकर भूमि मुक्ति संघर्ष समिति का गठन किया गया है। श्री यादव ने कहा कि सरकार की इस भूमि को भू-माफियाओ के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर समाहरणालय से लेकर सीएम हाउस तक जान...