पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। सरकार ने सभी भू-धारी को जमीन के कागजातों का सुधार करने के लिए 15 मार्च तक की डेडलाइन तय कर दी है और इसी डेडलाइन के तहत राजस्व कर्मचारी और अंचल अधिकारी को काम पूरा करने की हिदायत भी दी गई है। आदेश अधिकार अभिलेख निर्गत करने के मकसद से दिया है। इस प्रक्रिया के बाद एक तरफ जहां आम लोगों के जमीन के कागजात फ्रेश हो जाएंगे। वहीं जमीन के सर्वे में भी आम लोगों को सहूलियत होगी। -मूल जमाबंदी से मिलान करें:- -सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने भू-अभिलेख को डिजिटाइज्ड करने के लिए मूल जमाबंदी से मिलान करने की कड़ी हिदायत दी है और कहा है कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए आम लोगों को भी सतर्क होकर सहयोग करने की अपील किया है। -जमीन विवाद होगा कम:-...