धनबाद, अगस्त 20 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत नया श्यामबाजार शबरी बस्ती में हुए भू-धंसान व दरार का दायरा दूसरे दिन मंगलवार को और बढ़ गया है। मंगलवार की सुबह पोया देवी नामक महिला के घर में दरार पड़ने व अन्य कुछ लोगों के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने से बस्ती के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हो गया। रोष में आकर ग्रामीणों व पीड़ितों ने सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सबसे पहले बस्ती के समीप टाटा भेलाटांड़-जोगता मार्ग को ईंट बिछाकर जाम कर प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सभी ग्रामीण जोगता मोड़ पहुंच रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर जोगता पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने सिजुआ दस नंबर मोड़ पहुंच कर कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम ...