गिरडीह, जुलाई 19 -- गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र के बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग में 16 जुलाई को हुए भू-धंसान और सड़क में आई दरार के बाद खतरे को देखते हुए आवागमन बंद कर दिया गया है। आवागमन बंद करने के बाद हो रही परेशानी को देखते हुए सड़क चालू करने का प्रयास सीसीएल प्रबंधन द्वारा लगातार जारी है। शुक्रवार को गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर एवं परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने भू-धंसान वाले इलाके का दौरा किया। इस दौरान कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सिविल विभाग के अधिकारी ऋषिकेश कुमार, गौरव कुमार भी उपस्थित थे। जीएम गिरिडीह राठौर ने कहा कि कर्मियों को निर्देश दिया गया कि है सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओबी से सड़क पर आई दरार को भर दिया जाए। साथ ही उस ओबी को बेहतर तरीके से सड़क के उपर समतल किया जाए, ताकि दरार वाले क्षे...