लातेहार, फरवरी 19 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ चंदवा एनएच 22 मुख्य सड़क मार्ग स्थित मिशन स्कूल के पास मंगलवार को जोगियाड़ीह के भू-दाताओं ने मुआवजा के मांग को लेकरचार घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही सीओ विजय कुमार एवं बीडीओ सोमा उरांव, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पंसस पिंटू नायक जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्ष पहले एनएच 22 सड़क निर्माण को लेकर हमसभी जमीनदाता अपने जमीन को नियम संगत मुआवजा देने के शर्त पर लिया था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी हम लोगों को नियम संगत मुआवजा के राशि अबतक नहीं मिल पाई है। जिससे हमसभी चिंतित हैं। जमीन रहने पर हम खेती करके अपना जीवन यापन करते थे ,लेकिन जमीन अधिग्रहण के बाद हम सभी खेती नहीं कर पा रहे हैं। जिससे हम आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। अ...