बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : भू-जलस्तर: 8 प्रखंडों में 2 ईंच ऊपर आया, तो 12 में एक फीट 9 ईंच नीचे गया बारिश के मौसम में भी 5 प्रखंडों की 43 पंचायतें डेंजर जोन की श्रेणी में गिरते जलस्तर के कारण निजी नलकूप उगल रहे कम पानी, हैंडपंप हो रहे फेल एक नदी को छोड़ किसी में भी अबतक नहीं बही धार, सिंचाई का गंभीर संकट फोटो पानी : सूखी पड़ी शहर के बगल से गुजरने वाली पंचाने नदी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जून में मानसून की अच्छी बारिश होने के बाद भी जिले के भू-जलस्तर की स्थिति में गिरावट जारी है। हालांकि, लोकाइन नदी में 19 जून को आयी उफान के कारण जिले में पश्चिमी इलाके के प्रखंडों में धरती के नीचे जल भंडार बढ़ा है। पीएचईडी द्वारा जारी जलस्तर के आंकड़ें की तुलना की जाए तो डेढ़ माह में (15 मई से 30 जून तक) जिले के मध्य व पूरबी भाग ...