रामपुर, मई 2 -- भू-गर्भ जल स्तर सुधारने को केंद्र सरकार ने बीते छह साल में 66 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की है। जिसमें इसी वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ से अधिक खर्च हुआ है। यह खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी कई जानकारी में हुआ है। शताब्दियों से भूजल हमारे अस्तित्व का आधार रहा। हर साल धरती पर बारिश के रूप में इतना पानी बरस जाता है कि उससे लोगों की प्यास और जल जरूरतें पूरी की जा सकें। लेकिन लोगों ने इस संसाधन का इतना बेहिसाब दोहन किया कि भूजल संकट उत्पन्न हो गया। भूजल संकट को दूर करने के लिए शासन और प्रशासन ने तमाम कार्य किए। इसके लिए बकायदा अभियान चलाया गया। रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट एवं डीके फाउंडेशन आफ फ्रीडम एंड जस्टिस के डायरेक्टर दानिश खान ने केंद्र सरकार से भू गर्भ जल बचाने पर कितना पैसा खर्च हुआ और उसका क्या परिणाम रहा, इस प...