मथुरा, दिसम्बर 16 -- मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक राजीव भवन सभागार मे आयोजित की गई। सीडीओ ने भूगर्भ जल संरक्षण एवं संवर्धन की योजनाओं को समय से पूरा करने की कार्रवाई सभी विभाग मिलकर करें। बैठक में सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई बलवीर सिंह ने भूगर्भ जल संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने वाली विभिन्न योजनायें जैसे तालाब जीर्णोद्धार, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली, कुओं का जीर्णोद्धार की सूची प्रस्तुत की। बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 39 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों पर 46 रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की जाएगी। 87ब्लास्ट वेल/ कुओं का जीर्णोद्धार और दो चेकडैम का निर्माण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...