सीवान, फरवरी 18 -- सीवान , ए.सं. । शनिवार संध्या में चकिया मोड़ के पास स्थित सर सैय्यद रिफॉर्मेशन सेंटर पर यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन और साइंटिफिक सोसाइटी, सीवान के संयुक्त तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में प्रोफेसर रवींद्र नाथ पाठक, डॉक्टर शाहनवाज आलम, प्रोफेसर(डॉक्टर) रुचिका जरयाल, डॉक्टर पंकज गुप्ता, डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, एडवोकेट कबीर अहमद, रविश रोनाल्डो, अबरार अहमद, आतिफ, नेमत खान, साहिल मकसूद आदि ने अपने विचार रखे। शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि भू गर्भ जल में मौजूद यूरेनियम के समाधान के प्राकृतिक और तकनीकी उपायों की व्यवहार्यता का परीक्षण अनिवार्य है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग, भू जल संरक्षण और प्रबंधन, फूड में कैल्शियम और मैग्नीशियम की उपलब्धता, इम्यून सिस्टम के मजबूती के उपा...