नई दिल्ली, जुलाई 8 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में भू-अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर सैकड़ो हेक्टेयर जमीन सरकार ने जब्त की है। कहा कि यह देखा गया है कि बड़े पैमाने पर राज्य में जमीन की खरीद-फरोख्त की गई, लेकिन तय समय के भीतर या तो उसका उपयोग नहीं किया या फिर जिस काम के लिए जमीन खरीदी गई, उसके इतर इस्तेमाल किया गया। ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई चल रही है। धामी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कई राजनीतिज्ञ भी इस गोरखधंधे में लिप्त पाए गए हैं। दिल्ली में मंगलवार को उत्तराखंड निवास में उन्होंने कहा कि नियमों के तहत जमीन जिस उद्देश्य के लिए खरीदी जाती है, उसी कार्य में उसका इस्तेमाल होना चाहिए। साथ ही उसके लिए एक तय समय सीमा होती है, जिसके भीतर वह उपयोग सुनिश्चित होना चाहिए। लेकिन ऐसे मामलों में बड़ी...