देहरादून, जनवरी 30 -- नेता प्रतिपक्ष बोले, राजनीतिक फायदे के लिए लागू की गई यूसीसी सनातन बाहुल्य उत्तराखंड में नहीं स्वीकार किया जाएगा लिव इन रिलेशन देहरादून, मुख्य संवाददाता। यूसीसी को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भू कानून और मूल निवास की मांग से ध्यान हटाने वाला कदम बताया। कहा कि राजनीतिक लाभ को यूसीसी को लागू किया गया है। यूसीसी में लिव इन रिलेशन को मान्यता दी गई है। इसे सनातल बहुल जनसंख्या वाला उत्तराखंड कभी स्वीकार नहीं करेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को इस समय अविलंब कठोर भू कानून और मूल निवास का स्थायी हल चाहिए था। सरकार ने इस महत्वपूर्ण विषय से ध्यान हटाने को समान नागरिक संहिता थोप दी है। कहा कि देश के किसी भी धर्म में लिव इन रिलेशन को मान्यता नहीं दी जाती है। फिर उत्तराखंड की सनातन बाहुल्य जनसंख्या वाले राज्य मे...