हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने बिंदुखत्ता में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण बाढ़ सुरक्षा कार्यों को पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश लालकुआं, संवाददाता। जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में भू-कटाव से बचाव के लिए शीघ्र कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने अधिकारियों को नुकसान का आंकलन कर शीघ्र कार्यवाही करने और बाढ़ सुरक्षा कार्यों को पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बिंदुखत्ता के इंद्रानगर क्षेत्र में गोला नदी से हुए भूकटाव व बारिश से किसानों की कृषि भूमि और भवनों को हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने हर सा...