अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भू-कटाव के बाद कोसी नदी का रुख बदलने से लोगों के घरों व एसबीआई बैंक में नदी का पानी और मलबा घुस गया। साथ ही आंगन व खेत भी मलबे और कीचड़ से पट गए। सोमेश्वर में मूसलाधार बारिश हुई। मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह तक 24 घंटों में यहां 136 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अधिक बारिश होने से सर्प गांव के समीप से कोसी नदी ने खेतों की तरफ रुख करने से नदी का मलबा खेतों में घुस गया। सर्प जाल, अधूरिया और पल्यूड़ा गांवों के किसानों की धान आदि की फसल बर्बाद हो गई। मनान के मझेड़ामाफी के किसान संतोष छिमवाल ने बताया कि मनोज कुमार, जगदीश चंद, संतोष कुमार आदि किसानों उपजाऊ खेत मलबे से पट गए हैं। नदी का पानी खेतों से होकर सोमेश्वर बाजार तक पहुंच गया। कई लोगों घरो में भी पानी...