जामताड़ा, दिसम्बर 15 -- भू-अर्जन से संबंधित मामलों की डीसी ने की समीक्षा दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला अंतर्गत चल रहे मोर्थ सहित अन्य सभी 24 पथ परियोजनाओं की समीक्षा कर रैयतों के मुआवजा भुगतान, वाउचर कलेक्शन सहित अन्य बिंदुओं पर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने परियोजनावार उपलब्ध राशि की समीक्षा करते हुए भू-अर्जन से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए रैयतों के मुआवजा भुगतान हेतु निर्देश दिया। वहीं कई परियोजनाओं में भू-अर्जन कार्यालय द्वारा शिथिलता बरते जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए डीसी ने अविलंब समुचित प्रकिया शुरू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने भू-अर्जन कार्यों से जुड़े संबद्ध विभागों एवं ...