हजारीबाग, नवम्बर 12 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पीजी पोर्टल, भू-मापी मामले, म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, सो मोटो म्यूटेशन, ई-रिवेन्यू कोर्ट, आरसीएमएस ऑनलाइन रिपोर्ट, ऑनलाइन लगान केस, परिशोधन पोर्टल और जमाबंदी रद्द करने से जुड़े मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जनता दरबार में आए भू अर्जन से संबंधित आवेदनों का निष्पादन में तेजी लाने और ई रेवेन्यू को कार्यात्मक बनाने का निर्देश दिया। पीजी पोर्टल पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। भू-मापी से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों का त्वरित समाधान करने पर बल दिया गया। हाई कोर्ट से जुड़ी मामलों का स...