मुंगेर, दिसम्बर 24 -- तारापुर,निज संवाददाता। प्रखंड पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा कक्ष में प्रमुख अश्विनी राज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन बीडीओ प्रशांत कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड स्तर के सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। सीओ संतोष कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार से जुड़ी समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने भू-अर्जन से प्रभावित रैयतों को शीघ्र जमाबंदी अपडेट कराने की अपील की, ताकि नियमानुसार तय समय सीमा में उचित मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके। रामपुर-विषय पंचायत के मुखिया नितेश कुमार ने सप्ताह में एक दिन पंचायत में कर्मचारी भेजने की मांग रखी, जिससे भूमि संबंधी कार्यों में सहूलियत हो सके। सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रि...