कोडरमा, अक्टूबर 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व संग्रहण से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्पाद, परिवहन, खनन, विद्युत, नगर निकाय, नाप-तौल, बाजार समिति एवं वाणिज्य कर सहित अन्य विभागों के राजस्व की प्रगति की समीक्षा की गई। सोमवार को बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन विभाग से से जुड़े पदाधिकारियों के कामकाज पर डीसी ने जतायी जताते हुए सभी लंबित काम को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण सरकार की प्राथमिकता है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्...