बक्सर, अप्रैल 30 -- चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड कार्यालय के परिसर में बुधवार को भू-अर्जन विभाग के द्वारा यहां निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 16 रैयतों ने अपनी जमीन संबंधी कागजातों के साथ उपस्थित होकर आवेदन जमा कर मुआवजा राशि प्राप्त करने की इच्छा जताई। शिविर में उपस्थित जिला भू-अर्जन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने बताया कि चौसा-गहमर रेलखंड पर निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सड़क किनारे स्थित कुछ रैयतों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। ऐसे में उन रैयतों को मुआवजा की राशि का भुगतान करने के लिए शिविर आयोजित किया गया है सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रैयतों के बैंक खाते में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...