मधुबनी, मार्च 17 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने बैठक में विभागवार चल रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि रिंग रोड सहित अन्य योजनाओं में भू अर्जन की करवाई में तेजी लाए। भू-अर्जन में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी तकनीकी विभागों के अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई प्रशासनिक बाधा उत्पन्न होता है तो शनिवार की संध्या में आयोजित होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में उपस्थित होकर उसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि किसी योजना में भूमि विवाद होने पर उसकी सूचना लिखित रूप से संबंधित...