मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। एनएचएआई की ओर से फोरलेन निर्माण को लेकर जिले में अर्जित की गई 262.205 एकड़ भूमि का अब तक दाखिल-खारिज नहीं हो सका है। इनमें से कई सड़कें बन चुकी हैं और इन पर आवागमन भी हो रहा है। वहीं, कुछ सड़कों के निर्माण का कार्य जारी है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र भेजकर स्थिति की जानकारी दी है। परियोजना निदेशक ने पांच प्रमुख सड़कों के निर्माण को लेकर अर्जित भूमि का मौजा और खेसरावार विस्तृत रिपोर्ट भेजकर इनका प्राथमिकता के आधार पर दाखिल-खारिज कराने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, उन्होंने बताया है कि अब तक इन जमीनों का नामांतरण और हस्तांतरण भी राष्ट्रपति के नाम से नहीं किया गया है। पिछले दिनों मुख्यालय स्तर पर एनएचएआई के परियोजना निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक हुई थी। इ...