छपरा, अगस्त 11 -- छपरा हमारे संवाददाता। छपरा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भू अर्जन कार्यालय में सोमवार को छपरा में निगरानी विभाग ने छापेमारी करते हुए भू अर्जन कार्यालय के क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। इस मामले में निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि याचिकाकर्ता सोनपुर गोविन्दचक निवासी हर्षवर्धन कुमार सिंह की जमीन एनएच निर्माण में अधिग्रहीत हुई थी। इसी एवज में उन्हें 16 लाख रुपए मिले थे। उसी पैसे के दो प्रतिशत के हिसाब से घूस की मांग लिपिक ने की थीो, जिसमे 30 हजार पर सौदा पक्का हुर्आ। सोमवार को जैसे ही घूस की राशि ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उपस्थित भीड़ के सामने पैसे का मिलान किया गया और अन्य प्रक्रिया के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही इस मामले में याचिकाकर्ता ने...