मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता भू-अर्जन विभाग ने सभी जिलों के भू-अर्जन पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कैश बुक और सभी बैंक खातों की गहन जांच कर उसकी रिपोर्ट निदेशालय को सौंपने को कहा है। विभिन्न योजनाओं के लिए अधियाची विभागों (मांग करने वाले विभागों) से प्राप्त होने वाली राशि के लेखा-जोखा में पारदर्शिता को लेकर खर्च की जांच की जा रही है। विभाग विभिन्न सरकारी परियोजनाओं जैसे सड़क निर्माण, नहर विस्तार, रेलवे लाइन बिछाना या अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए भूमि अधग्रिहण का कार्य करता है। इन कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि संबंधित अधियाची विभागों द्वारा भू-अर्जन विभाग को उपलब्ध कराई जाती है। निदेशालय द्वारा समय-समय पर इन निधियों के उपयोग और शेष राशि का विवरण मांगा जाता है। हालिया निर्देश इसी प्रक्रिया का हिस्सा है, ताकि यह सुन...