पाकुड़, दिसम्बर 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नजारत से संबंधित रोकड़ पंजी, केसबुक तथा अन्य अभिलेखों की विस्तारपूर्वक जांच की और रिकॉर्ड की पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नाजीर मो० तमन्ना को केसबुक को पूर्णत: अद्यतन रखने, प्रविष्टि त्रुटिरहित सुनिश्चित करने तथा लंबित मुद्दों के शीघ्र निपटान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सरकारी अभिलेखों का शत-प्रतिशत अद्यतन और समयबद्ध निपटान अनिवार्य है। उन्होंने भू-अर्जन कार्यालय के सभी कर्मियों को अपने कार्यों के प्रति सतर्कता, संवेदनशीलता, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यालय की का...